टेक्नोलॉजी

खरीदना चाहते हैं शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन? यहां देखें लिस्ट

Best camera Quality smartphone : अधिकतर लोग SmartPhone खरीदते वक्त उसके कैमरे (Cameras) को बड़ी प्राथमिकता देते हैं। शुरुआती दौर से लेकर अब तक स्मार्टफोन के कैमरे (Cameras) में बहुत ज्यादा इनोवेशन (Innovation) हुआ है।

कभी VGA कैमरे के साथ आने वाले स्मार्टफोन में अब 200MP तक रियर कैमरे (Rear Cameras) दिए जा रहे हैं। बाजार में अब 108 Megapixels रियर कैमरे के साथ भी कंपनियां लगातार नए हैंडसेट (New Handset) लॉन्च कर रही हैं।

आज हम आपको बता रहे हैं 30,000 रुपये से कम में आने वाले 108MP रियर कैमरे वाले टॉप-स्मार्टफोन (Top-Smartphone) के बारे में।

खरीदना चाहते हैं शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन? यहां देखें लिस्ट- Want to buy a smartphone with great camera quality? see list here

Redmi 10 Pro Plus 5G स्मार्टफोन

Redmi 10 Pro Plus 5G स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में Aperture F / 1.75 के साथ 108 मेगापिक्सल Samsung HM6 सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस (Macro Lens) वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) दिया गया है।

 

फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W Charging Support करती है। स्मार्टफोन में दिया गया कैमरा ProLight टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जिसके साथ फोन में फास्ट इमेजिंग स्पीड (Fast Imaging Speed), स्पष्ट तस्वीरें मिलती हैं।

खरीदना चाहते हैं शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन? यहां देखें लिस्ट- Want to buy a smartphone with great camera quality? see list here

Samsung Galaxy M53

Samsung का यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (Quad Rear Camera Setup) दिया गया हैं।

हैंडसेट में अपर्चर F/1.8 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल (Ultra-Wide-Angle), 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।

फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के लिए अपर्चर एफ/2.2 के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन के कैमरे से डिटेल्ड और स्पष्ट तस्वीरें (Detailed and Clear Pictures) क्लिक होने का दावा है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।

खरीदना चाहते हैं शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन? यहां देखें लिस्ट- Want to buy a smartphone with great camera quality? see list here

Oppo Reno 8T 5G

Oppo Reno 8T 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple Rear Camera Setup) दिया गया है। हैंडसेट में Aperture F / 1.7 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो LED फ्लैश के साथ आता है।

इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल डेप्थ और 2 मेगापिक्सल माइक्रोस्कोप कैमरे (Microscope Cameras) भी दिए गए हैं। कंपनी का यह पहला फोन है जो 108 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ लॉन्च हुआ था।

प्राइमरी रियर कैमरा NonaPixel Plus टेक्नोलॉजी (NonaPixel Plus Technology) भी सपोर्ट करता है। ओप्पो का दावा है कि Handset से ब्राइट और शार्प तस्वीरें क्लिक होती हैं।

खरीदना चाहते हैं शानदार कैमरा क्वालिटी वाला स्मार्टफोन? यहां देखें लिस्ट- Want to buy a smartphone with great camera quality? see list here

Redmi Note 11 Pro Plus

Redmi Note 11 Pro Plus में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 Megapixel Macro Lens दिए गए हैं।

कंपनी का कहना है कि फोन में सबसे स्लिम अल्ट्रा-हाई रेजॉलूशन सेंसर (Slim Ultra-High Resolution Sensor) है जिससे बढ़िया डिटेलिंग वाली फोटो आती हैं।

डिवाइस में 120W HyperCharge टेक्नोलॉजी के साथ 4500mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन सिर्फ 15 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker