नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन (NID) अहमदाबाद में लेना चाहते हैं Admission, ऐसे करें आवेदन

News Alert
1 Min Read

नई दिल्ली: National Institute of Design (NID) (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन एनआईडी) द्वारा डिजाइनिंग से जुड़े विविध पाठ्यक्रमों में Admission के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

डिजाइनिंग की शाखाओं से जुड़े इच्छुक उम्मीदवार छात्र इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यहां होने वाले टेस्ट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को डिजाइनिंग (Designing) से संबद्ध देश भर के अलग-अलग संस्थानों में प्रेवश की पात्रता होगी।

Design Courses

कोर्सेसः एनिमेशन फिल्म डिजाइन, सिरमिक एंड ग्लास डिजाइन, फिल्म एंड डियो कम्युनिकेशन, फर्नीचर डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइन।

- Advertisement -
sikkim-ad

योग्यताः ऐसे Student जो डिजाइनिंग के M.Des पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आवेदन कर रहे हैं उनके लिए आवश्यक है कि वे भारतीय नागरिक हों और उन्होंने अपनी बैचलर डिग्री जुलाई 2022 से पहले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्राप्त की हो।

Design Courses

विशेष : परीक्षा का आयोजन, भारत वर्ष में फैले डिजाइनिंग संस्थानों में होगा। परीक्षा (Exam) के उपरांत उनमें से वरीयता सूची में स्थान पाने वाले उम्मीदवार यहां के पाठ्यक्रमों में शामिल होने के पात्र होंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि- 16 दिसंबर 2022 है। अधिक जानकारी के लिए आधकारिक वेबसाइट www.admissions.nid.edu पर चेक करें।

Share This Article