WAQF Protest in India: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम 2025 के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को तेज करते हुए बड़ा ऐलान किया है।
मंगलवार को उन्होंने X पर घोषणा की कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) के आह्वान पर 30 अप्रैल को रात 9:00 से 9:15 बजे तक ‘बत्ती गुल’ (लाइट बंद) विरोध प्रदर्शन होगा।
ओवैसी ने कहा, “मैं लोगों से अपील करता हूं कि अपने घरों, दुकानों, और कार्यालयों की लाइटें बंद कर इस विरोध में शामिल हों। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश देगा कि यह अधिनियम मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है।”
बताते चलें कि AIMIM और AIMPLB ने वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ ‘वक़्फ़ बचाओ, संविधान बचाओ’ अभियान शुरू किया है। 30 अप्रैल को रात 9:00 से 9:15 बजे तक ‘बत्ती गुल’ विरोध के तहत लोग अपने घरों, दुकानों, और ऑफिस की लाइटें बंद करेंगे।
सुप्रीम कोर्ट का 13 नई याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार
यह ऐलान ऐसे समय में आया है, जब सुप्रीम कोर्ट ने 29 अप्रैल को वक़्फ़ (संशोधन) अधिनियम 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली 13 नई याचिकाओं पर सुनवाई से इनकार कर दिया।
भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार, और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन की पीठ ने कहा, “हम अब याचिकाओं की संख्या नहीं बढ़ाएंगे।
ये बढ़ती रहेंगी, और इन्हें संभालना मुश्किल हो जाएगा।” कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं को सलाह दी कि वे मौजूदा पांच प्रमुख याचिकाओं में हस्तक्षेप आवेदन दायर करें, जिन पर 5 मई 2025 को सुनवाई होगी।