देवघर : पड़ोस में ही आपसी जमीन विवाद (Land Dispute) को लेकर अचानक मारपीट (Fight) की नौबत आ गई। इसमें वार्ड पार्षद निताई सोरेन की पत्नी भारती सोरेन जख्मी (Bharti Soren Injured) हो गईं। मामला देवघर थाना क्षेत्र के पत्थरचपटी मोहल्ला स्थित आदिवासी टोला का है।
मारपीट की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जख्मी महिला का इलाज अनुमंडल अस्पताल (Sub-Divisional Hospital) में कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पेड़ काटने का विरोध करने पर हमला
घटना के बारे में भारती ने बताया की गोतिया लोग पुराने विवादित जमीन (Disputed Land) में पेड़ काट रहे थे। इसका विरोघ करने पर गोतिया विनोद सोरेन और दो महिलाएं समेत पांच-छ्ह लोगों ने लाठी, डंडा और पत्थर से हमला कर दिया। बीच बचाव करने आई बेटी को भी हल्की चोट लगी है।