घर में सोए वार्ड सदस्य की चाकू से गोदकर हत्या

Central Desk
1 Min Read

गया: बिहार के गया जिले के धनगांई थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात एक वार्ड सदस्य की चाकू से वारकर हत्या तब कर दी गई जब वह सो रहा था। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि धनगांई गांव के रहने वाले पतलुका पंचायत के वार्ड सदस्य दिलीप साव (50) अपने घर में सोए हुए थे।

जब वे बुधवार को देर तक नहीं उठे तब उनकी पत्नी ने जब उनके ऊपर से चादर हटाया तो खून से सना दिलीप का चेहरा दिखा। इसकी सूचना तत्काल पुलिस थाने को दी गई।

धनगांई के थाना प्रभारी मुन्ना कुमार ने बताया कि अक्सर पिता और पुत्र में झगड़ा होता था। मंगलवार की रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।

उन्होंने कहा कि फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जांच के लिए टीम को भी बुलाया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article