दुमका सरसडंगाल गांव की वार्ड सदस्य की सड़क दुर्घटना में मौत

News Desk
1 Min Read

दुमका : शिकारीपाड़ा थाना (Shikaripada Police Station) क्षेत्र के सरसडंगाल गांव (Sarasdangal Village) की वार्ड सदस्य मोसो बास्की (35) को आज सुबह करीब 7.30 बजे एक ट्रक (Truck) ने धक्का मार दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

सरसडंगाल बाजार (Sarasdangal Bazar) की रहने वाली थी। हादसे के वक्त वह अपनी बैल लेकर खेत जा रही थी।

उसी समय एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने धक्का दे दिया। हादसे के वक्त घना कुहासा (Fog) छाया था। धक्का मारने के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।

परिजनों ने पुलिस पोस्टमार्टम नहीं कराने का दिया लिखित आवेदन

हादसे की जानकारी पाकर शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों ने पुलिस को शव बरामद नहीं करने दिया।

दरअसल परिजन शव का पोस्टमार्टम (Postmortem) नहीं कराने चाहते थे। परिजनों ने पुलिस पोस्टमार्टम नहीं कराने का लिखित आवेदन भी दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

परिजनों के आग्रह को मानकर शव पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा गया। जिसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार (Funeral) के लिए ले गए।

Share This Article