रांची में ग़रीबों के बीच वितरण हुए गर्म कपड़े

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

न्यूज़ अरोमा रांची: रांची रेलवे दुर्गा पूजा समिति की ओर से शनिवार को चुटिया क्षेत्र के नगर निगम सफ़ाईकर्मियों एवं मुहल्ले के ज़रूरतमंदो को बढ़ते हुए ठंड को देखते कम्बल का वितरण किया गया।

रेलवे दुर्गा पूजा परिसर में आज कम्बल का वितरण किया गया, जिसमें नगर निगम चुटिया के सभी सफ़ाई कर्मियों सहित चुटिया क्षेत्र के रेलवे कोलोनी, रांची स्टेशन,लाल सिरोम टोली,पावर हाउस, गोसाईं टोली, भट्टी टोली,धुमसा टोली आदि क्षेत्रों के ज़रूरत मंदों को कंबल दिया गया।

समिति के अध्यक्ष मुनचुन राय ने कहा कि कोरोना में सबसे ज़्यादा प्रभावित गरीब तबके के लोग हुए है जो हर रोज़ कमाते खाते हैं।

इसलिए इस वर्ष लोगों को बढ़ चढ़ कर ग़रीबों को मदद के लिए आगे आना होगा।

प्रसाशन रैन बसेरा में अवैध क़ब्ज़े को अविलम्ब मुक्त कराए ताकि कोई खुले स्थान में ना सोए।

- Advertisement -
sikkim-ad

चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था हो, गर्म कपड़े ग़रीबों में वितरण आदि की जाए।

Share This Article