सिडनी मे 6 साल बाद नहीं चला वार्नर का बल्ला

News Aroma Media
2 Min Read
#image_title

सिडनी: सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) हमेशा से डेविड वार्नर का फेवरिट टेस्ट वेन्यू रहा है। वार्नर ने इस मैदान पर 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 741 रन बनाए हैं।

इस मैदान पर वार्नर ने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं लेकिन बीते छह साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि वार्नर इस मैदान पर पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

मोहम्मद सिराज ने पांच के निजी योग पर वार्नर को स्लिप में कैच कराकर गुरुवार को शुरू हुए सिडनी टेस्ट में आस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया।

बीते छह साल में खेले गए पांच टेस्ट मैचों की बात करें तो वार्नर ने हर मैच में कम से कम एक एक अर्धशतक या शतक जरूर लगाया है। खासतौर पर पहली में वार्नर का बल्ला जरूर चला है।

2014-15 में जब भारत ने आस्ट्रेलिया दौरा किया था तब वार्नर ने पहली पारी में 101 और दूसरा पारी में चार रन बनाए थे। इसी तरह 2015-16 में विंडीज के खिलाफ वार्नर ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इसके बाद 2016-17 में वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर 113 और 55 रनों की पारी खेली थी।

इसी तरह 2017-18 में एशेज सीरीज के दौरान वार्नर ने इस मैदान पर 56 रन बनाए थे।

भारत के साथ जारी इस मैच से पहले आस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 2019-20 सत्र में न्यूजीलैंड का सामना किया थ और उस मैच में वार्नर ने 45 और 111 नाबाद रनों की पारी खेली थी।

अब देखना यह है कि वार्नर दूसरी पारी में अच्छी पारी खेलकर अपने इस रिकार्ड को बरकरार रख पाते हैं या नहीं।

Share This Article