Warning for Boat Users: Boat काफी जाना माना Brand बन चुका है, और Boat के Smartwatch लोगों में खुब Popular है। अगर आप भी Boat यूजर है तो आपको सावधान होने की जरूरत है।
दरअसल Boat यूजर्स के डेटा पर बड़ी सेंधमारी हुई है, जिसकी वजह से आप Banking Fraud का शिकार हो सकते हैं। Boat कंपनी के Founder Shark Tank Judge अमन गुप्ता और समीर मेहता हैं।
भारत में Boat का बहुत बड़ा मार्केट
IDC की तीसरी तिमाह के आंकड़ों पर गौर करें, तो Boat तीसरी तिमाही का दूसरा सबसे पॉपुलर Wearable Brand है।
रिपोर्ट की मानें, तो Boat यूजर्स का करीब 75 लाख डेटा चोरी हो गया है, जिसे Dark Web पर बिक्री के लिए लिस्ट कर दिया गया है, जो डेटा चोरी हुआ है, उसमें नाम, Address, Contact Number और E-Mail ID और कस्टमर ID शामिल है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि करीब 2GB डेटा लीक हुआ है।
डेटा टेलीग्राम पर फ्री में उपलब्ध
Hackers ने करीब एक माह पहले ही Users के डेटा का Access हासिल कर लिया है। इस डेटा को 2 डॉलर देकर खरीदा जा सकता है।
ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही इस डेटा को Telegram पर फ्री में उपलब्ध करा दिया जाए। इस Data की मदद से Scammers स्कैमिंग और Hacking की घटना का शिकार हो सकते हैं।
डेटा लीक के नतीजे खतरनाक
इस तरह के Data Leak के नतीजे खतरनाक हो सकते हैं। इससे न सिर्फ यूजर्स की Personal Data लीक हुई है, बल्कि Hackers इस डेटा की मदद से Hacking को अंजाम दे सकते हैं।
साथ ही Fishing Boat को लॉन्च किया जा सकता है, जिससे वित्तीय तौर पर नुकसान हो सकता है।