हजारीबाग में वारंटी बुलबुल अंसारी गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

हजारीबाग: कोर्रा थाना पुलिस ने वांछित वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। यह जानकारी थाना प्रभारी Uttam Kumar Tiwari ने दी।

उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध कांड संख्या 870/14 दर्ज था। जिस पर न्यायालय में वारंट निर्गत किया था।

फ्रंटियर होटल के पास से मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया

इसके अलावा न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेजा गया वांछित वारंटी सादिक फिरोज उर्फ Bulbul Ansari साकिन मंडई, थाना लोहसिंघना का रहनेवाला है। वह छिनतई तथा चोरी का आरोपी था।

उसने फ्रंटियर होटल (Frontier Hotel) के पास से मोबाइल छिनतई की घटना को अंजाम दिया था।

Share This Article