वाशिंगटन: अमेरिका में रहने वाले कर्मचारी ने अपने बॉस पर केस कर दिया। दरअसल, बॉस से विवाद होने के बाद कर्मचारी ने नौकरी छोड़ दी, लेकिन फुल एंड फाइनल सैलरी की बारी आई,तब बोरा भरकर गंदे सिक्के थमा दिए गए।
साथ में आपत्तिजनक मैसेज भी उसके घर पर डाला गया था।कर्मचारी की शिकायत के बाद, अमेरिका के लेबर विभाग ने बॉस के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।
वहीं, इन सिक्कों की कीमत भी उसकी बची हुई सैलरी से कम थी। इसी से भड़के कर्मचारी ने अपने बॉस पर केस ठोक दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक 26 वर्षीय कर्मचारी का नाम एंड्रियाज फ्लैटेन है,जो जॉर्जिया के फैयेटविल में एक कार मैकेनिक के तौर पर काम करता था।
कुछ समय पहले फ्लैटेन का अपने बॉस माइल्स वॉकर से कुछ विवाद हो गया, जिसके बाद नौकरी छोड़ने का फैसला ले लिया।
लेकिन नौकरी छोड़ने से पहले जब एंड्रियाज फ्लैटेन ने सभी बकाया भुगतान करने की मांग की,तब बॉस ने उस नोट के बजाय सिक्के पकड़ा दिए,वहां भी बोरा भरकर।
इन सिक्कों का वजन 227 किलो के करीब था। कुल मिलाकर ये 91,500 सिक्के थे।सिक्के गंदे भी थे क्योंकि इन्हें तेल में डुबो दिया गया था।
मैकेनिक ने बताया कि इतने ज्यादा चिल्लर दे दिए गए कि उन्हें गिनने में उसके पसीने छूट गए। हालांकि, गिनने के बाद भी सिक्कों की वैल्यू फाइनल सैलरी से कम निकली।सभी सिक्के मिलाकर 67 हजार रुपये थे, जबकि बकाया इससे अधिक था।
आरोप है कि बॉस ने ओवरटाइम और अन्य भत्तों का भुगतान नहीं किया।कोर्ट में बताया गया कि सिक्कों को जिस तरह रास्ते पर फेंककर दिया गया था,उस उठाने में एंड्रियाज को 7 घंटे का वक्त लगा, जिसे हैरेसमेंट माना गया।
वहीं बॉस का कहना है कि उसे पूरे पैसे दिए गए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वहां कैसे दिए गए।