वाशिंगटन: वैश्विक महामारी कोरोना से अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ लाख से अधिक हो गई है। इनमें से अंतिम एक लाख की मौत पिछले 73 दिनों में हुई है।
इस बीच वहां हर दिन एक लाख से अधिक केस आ रहे हैं। लगभग सारे मामले डेल्टा वैरिएंट के ही होते हैं और ओमीक्रोन वैरिएंट के मामले अभी बहुत कम पाए गए हैं। सर्दी बढ़ने और ओमीक्रोन के चलते संक्रमण के मामले बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ और राष्ट्रपति बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार एंटनी फासी ने कहा है कि कोविड की तीन डोज से अधिकतम सुरक्षा मिलेगी, लेकिन पूर्ण टीकाकरण का मानक दो डोज ही बना रहेगा।
उधर, ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन ने इंग्लैंड में 30 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए बूस्टर डोज की अनुमति दे दी है। सोमवार से इसके लिए बुकिंग शुरू हो जाएगी। दूसरी डोज के दो महीने बाद बूस्टर डोज ली जा सकेगी।