IS सरगना ने अमेरिकी सेना से घिरने के बाद पूरे परिवार के साथ खुद को बम से उड़ाया

News Desk
2 Min Read

वाशिंगटन: सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) सरगना अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी अमेरिकी सेना द्वारा चारो तरफ घिरने के बाद परिवार समेत खुद को बम से उड़ा दिया था।

हमले के समय वह एक मकान में परिजनों के साथ था। इस मिशन में छह बच्चों और चार महिलाओं सहित 13 लोग मारे गए।

व्हाइट हाउस ने कहा कि अबू इब्राहिम ने एक ऐसा बम बनाया, जिसमें खुद के साथ-साथ परिवार के सदस्यों की भी मौत हो गई।

अमेरिकी मिशन में 24 विशेष कमांडो

मिशन में 24 विशेष अभियान कमांडो शामिल थे, जो कि जेट, रीपर ड्रोन और हेलीकॉप्टर गनशिप के साथ थे। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑपरेशन की शुरुआत में, आतंकवादी टारगेट ने एक बम विस्फोट किया, जिसमें वह और उसके अपने परिवार के सदस्य मारे गए, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।

बगदादी का सबसे भरोसेमंद था कुरैशी

आईएसआईएस के मुखिया अबू इब्राहिम अल-हाशिमी अल-कुरैशी आईएसआईएस के पूर्व चीफ अबु बकर अल-बगदादी का सबसे भरोसेमंद शागिर्द भी था। उसपर यजिदी समुदाय के अल्पसंख्यकों को मारने का आरोप था।

- Advertisement -
sikkim-ad

पूरी दुनिया में इस आतंकवादी संगठन के आतंकी मंसूबों का नियंत्रण इसी आतंकवादी के हाथों में था। साल 2019 में यूएस के एक ऑपरेशन में बगदादी के मारे जाने के बाद अबू इब्राहिम इस संगठन की कमान संभालता था।

अबू इब्राहिम को साल 2004 में इराक के बुका में यूएस द्वारा संचालित एक कैंप में कैद किया गया था।

Share This Article