अब ट्रंप ने यूक्रेन के लिए खुफिया जानकारी नहीं कर सकेंगे साझा, लगा प्रतिबंध

Digital Desk
2 Min Read
#image_title

Washington/Kyiv News: अमेरिका ने यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करने पर रोक लगा दी है। US सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी (CIA) के प्रमुख ने पुष्टि की है कि अमेरिका ने सैन्य सहायता निलंबित करने के अलावा यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करना बंद कर दिया है।

CIA प्रमुख जॉन रैटक्लिफ का कहना है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के पास “इस बारे में एक वास्तविक सवाल था कि क्या राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति प्रक्रिया के लिए प्रतिबद्ध हैं?

इसी के बाद उन्होंने कहा कि आइए रुकें.. मैं उन्हें (जेलेंस्की को) इस बारे में सोचने का मौका देना चाहता हूं।

तीन अधिकारियों ने पुष्टि की

बाद में पत्रकारों से बात करते हुए व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइक वाल्ट्ज ने कहा कि अमेरिका यूक्रेन के साथ खुफिया जानकारी साझा करना रोक रहा है। उन्होंने कहा, “हमने एक कदम पीछे ले लिया है और रुककर इस रिश्ते के सभी पहलुओं की समीक्षा कर रहे हैं।”

इससे पहले, डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने सोमवार को यूक्रेन के लिए सैन्य सहायता को निलंबित करने का फैसला लिया था। अब खुफिया सूचनाओं के आदान-प्रदान पर प्रतिबंध लगाकर, अमेरिका ने यूक्रेन को और अधिक मुश्किल स्थिति में डाल दिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

यूक्रेन के लिए अमेरिकी खुफिया सहायता बेहद अहम रही है। यह न केवल रूसी सैन्य ठिकानों की पहचान करने बल्कि उनपर हमले की रणनीति तैयार करने में भी मदद करती थी। रिपोर्ट के अनुसार, तीन अधिकारियों ने पुष्टि की कि वाशिंगटन ने कीव के साथ खुफिया चैनल पूरी तरह से बंद कर दिए हैं।

Share This Article