बूस्टर डोज लेने के बाद भी भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाना सुरक्षित नहीं: फाउसी

News Aroma Media
1 Min Read

वॉशिंगटन: अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फाउसी ने कहा कि बूस्टर डोज लगवाने के बाद भी अधिक भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाना सुरक्षित नहीं है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन, डेल्टा वैरिएंट से कम खतरनाक है, फिर भी सावधानी अपेक्षित है।

फाउसी ने व्हाइट हाउस की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि ऐसे कई कार्यक्रम/समारोह हैं जहां 30, 40 और 50 लोग शामिल होंगे, लेकिन हमें यह नहीं पता कि इनमें से कितने लोग वैक्सीनेटेड हैं। ऐसे में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है।

इससे पहले सोमवार को एंथनी फाउसी ने कहा था कि वैक्सीन के सभी डोज लेने के बाद भी बूस्टर डोज लेने में देरी न करें। एयरपोर्ट जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से पहले सावधानी बहुत जरूरी है। मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article