वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि सर्दियों के मौसम में हालात गंभीर होंगे और कोरोना से अधिक मौतें होंगी।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह वैक्सीनेशन करवाने के साथ बूस्टर डोज लगवा लें।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने केवल 14 दिन की अवधि में कोरोना संक्रमण के मामलों में 35 प्रतिशत की वृद्धि का अनुभव किया है। 1 दिसंबर तक देश में संक्रमण के नए दैनिक मामलों का औसत 86 हजार था जो 14 दिसंबर को बढ़कर 1 लाख17 हजार हो गया।
कुछ हफ्ते पहले बाइडेन ने कहा था कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन चिंता का कारण नहीं है।
मगर गुरुवार को महामारी से संबंधित बैठक में भाग लेने के बाद उन्होंने कहा कि वैक्सीनेटिड लोगों को बूस्टर शॉट लगवाना चाहिए और जो लोग वैक्सीनेटिड नहीं हैं उन्हें वैक्सीन लगवानी चाहिए।
इस हफ्ते की शुरुआत में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा था कि यह स्ट्रेन 77 देशों में पाया गया है। विश्व भर में कई देशों ने घरेलू स्तर पर प्रतिबंध भी लगा दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि ओमीक्रोन को फैलने से रोकने के लिए अमेरिका के प्रमुख विश्वविद्यालयों ने ऑनलाइन कक्षाएं फिर से शुरू कर दी हैं। 100 खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के बाद नेशनल फुटबॉल लीग ने सख्त नियम लागू किए हैं।
साथ ही नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने भी अपने खेलों को स्थगित कर दिया है।