वसीम अकरम ने 26 साल बाद भारत के खिलाफ 1996 world Cup क्वार्टर फाइनल नहीं खेलने की बताई वजह

News Alert
2 Min Read

लाहौर: Pakistan (पाकिस्तान) के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने 26 साल बाद भारत के खिलाफ साल 1996 के विश्व कप क्वार्टर फाइनल (World Cup Quarter Final) में नहीं खेलने का कारण बताया है।

अकरम ने कहा, ‘ मैं युवाओं से कहा चुका हूं कि अफवाहों पर ध्यान ना दें। उस समय आप में से अधिकतर लोग पैदा भी नहीं हुए होंगे। यह बहुत शर्मनाक है जब पाकिस्तान के लोग इस बारे में मुझसे सवाल करते हैं।

मैं तीन दिन पहले न्यूजीलैंड (Newzealand) के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हो गया था। मैंने 34 रन की पारी खेली थी। डियोन नाश को मैं स्वीप करने गया था, फाइन लेग ऊपर था, मुझे छाती में खिंचाव आ गया था।

टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 39 रन से हराया था

इसकी वजह से मैं छह सप्ताह बाहर रहा। वकार यहां बैठा हुआ है, हमने इसलिए प्रेस में यह बात नहीं कही थी कि भारत को आत्मविश्वास ना मिले कि उनका मुख्य प्लेयर घायल (Injured) है।

मैंने छह पेन किलर इंजेक्शन (Pain Killer Injection) लगावाए थे, लेकिन इससे बात नहीं बनी। भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले गए उस मुकाबले में टीम इंडिया (India) ने पाकिस्तान (Pakistan) को 39 रन से हराया था।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article