झारखंड

…और इस तरह बाल-बाल बच गया वासेपुर गैंगस्टर फहीम का भाई नसीम खान…

Wasseypur Gangster Faheem Brother Naseem Khan: रविवार कोवासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान (Wasseypur Gangster Faheem Khan) के भाई Naseem Khan  उर्फ सानो गोली का शिकार होने से बाल बाल बच गया।

बताया जाता है कि भूली मोड़ ऑटो स्टैंड के पास बाइक सवार दो हमलावरों ने उसे गोली मारने की कोशिश की। गोली पिस्टल में फंस गई और नसीम बाल-बाल बच गया। मिस फायर होने के हमलावर दो राउंड फायरिंग (Firing) करते हुए वासेपुर की तरफ भाग निकले।

प्रिंस खान ने घटना कालिया जिम्मा

जानकारी मिल रही है कि गोली चलाने का आरोप वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के गुर्गों पर लगा है। प्रिंस ने दुबई से ऑडियो जारी करते हुए गोलीकांड का जिम्मा लिया है।

बैंक मोड़ व भूली पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की। नसीम ने पुलिस को बताया कि वह वासेपुर कमर मखदुमी रोड स्थित अपने घर की तरफ जाने के लिए बाइक से निकला ही थे कि दो बाइक सवारों ने पीछे से गोली चलाने का प्रयास किया।

सीसीटीवी फुटेज की जांच रही पुलिस

घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, (DSP Law and Order Naushad Alam) बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार, भूली ओपी प्रभारी अभिनव कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस नसीम को साथ लेकर थाना आई। पूछताछ के बाद वापस घर छोड़ दिया। पुलिस घटना के सत्यापन में जुटी हुई है।

नसीम खान ने पुलिस को बताया कि नन्हे हत्याकांड और भतीजा यानी फहीम के पुत्र इकबाल खान पर हुई फायरिंग मामले में वह मुख्य गवाह हैं। कोर्ट में गवाही देने से रोका जा रहा था। जब नहीं माना तो हत्या की साजिश रची गई।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker