Video में देखें : अभी 2 मिनट भी नहीं हुआ था कि उड़ान भरने के बाद घर पर गिर गया ग्लाइडर…

गनीमत ये रही कि जिस दौरान घर की छत पर यह ग्लाइडर गिरा, उस समय पूरा परिवार घर के बाहर मौजूद था और बच्चे बाहर खेल रहे थे

News Desk
2 Min Read

धनबाद : बरवाअड्डा हवाई अड्डा (Barwadda Airport) से उड़ान भरे अभी 2 मिनट भी नहीं हुआ था कि VT-G DI Glider बिरसा मुंडा पार्क (Birsa Munda Park) के समीप व्हाइट डुप्लेक्स कॉलोनी (White Duplex Colony) में एक घर पर गिर गया।

घटना गुरुवार को शाम 4:45 बजे हुई। बताया जा रहा है कि जिस घर पर ग्लाइडर गिरा वह नीलेश कुमार (Nilesh Kumar) नाम के व्यक्ति का है।

अचानक ग्लाइडर का इंजन फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में ग्लाइडर के पायलट बलवंत और एक 14 साल का लड़का कुश जख्मी हो गए।

घायलों की स्थिति गंभीर

घायलों को आनन-फानन (In Rush) में स्थानीय लोगों की मदद से पास के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों (Local People) की भीड़ एकत्रित हो गई, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे के वक्त घर के लोग थे बाहर

हबरवाअड्डा थाना (Habarwadda Police Station) के ASI SK मंडल ने बताया, ‘थाने में सूचना मिली थी कि बिरसा मुंडा (Birsa Munda) के पास ग्लाइडर क्रैश (Glider Crash) हुआ है। घटना स्थल पर पुलिस तैनात हैं जिसमें दो लोग घायल हैं और जांच जारी है।’

गनीमत ये रही कि जिस दौरान घर की छत पर यह ग्लाइडर गिरा, उस समय पूरा परिवार घर के बाहर मौजूद था और बच्चे बाहर खेल रहे थे।

Share This Article