इस OTT पर देखें रोमांटिक फिल्म, वो भी बिल्कुल फ्री

मौजूदा समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेब सीरीज देखने वाला का क्रेज काफी बढ़ गया है। सिनेमाघरों में अलावा लोग अब ओटीटी पर मूवी का मजा लेना पसंद करते हैं।

Central Desk
3 Min Read
#image_title

Romantic Films Free On OTT : मौजूदा समय में OTT प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर फिल्मों और वेब सीरीज (Web Series) देखने वाला का क्रेज काफी बढ़ गया है। सिनेमाघरों में अलावा लोग अब OTT पर मूवी का मजा लेना पसंद करते हैं।

ऐसे में अगर आप OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए Bollywood की टॉप रोमांटिक फिल्मों (Top Romantic Movies) की लिस्ट लेकर आए हैं।

जिन्हें आप मशहूर OTT प्लेटफॉर्म Jio सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

इस OTT पर देखें रोमांटिक फिल्म, वो भी बिल्कुल फ्री- Watch this romantic film on OTT, that too absolutely free

रांझणा (Raanjhanaa)

साल 2013 में आई हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) के दिग्गज डायरेक्टर आनंद एल राय (Anand L Rai) की सुपरहिट फिल्म ‘रांझणा’ का मजा आप OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर फ्री में ले सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस फिल्म के जरिए साउथ सुपरस्टार धनुष ने Bollywood में डेब्यू किया था। फिल्म रांझणा का नाम बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों में शुमार है।

इस OTT पर देखें रोमांटिक फिल्म, वो भी बिल्कुल फ्री- Watch this romantic film on OTT, that too absolutely free

लुटेरा (Lootera)

बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सोनाक्षी सिन्हा की शानदार फिल्म ‘लुटेरा’ का नाम भी इस List में शामिल है।

रणवीर और सोनाक्षी की इस रोमांटिक मूवी (Romantic Movie) को भी आप घर बैठे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।

इस OTT पर देखें रोमांटिक फिल्म, वो भी बिल्कुल फ्री- Watch this romantic film on OTT, that too absolutely free

लव आज कल (Love Aaj Kal)

हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘Love Aaj Kal’ का नाम भला इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है।

ये फिल्म भी आपको OTT प्लेटफॉर्म Jio सिनेमा पर फ्री में देखने को मिल जाएगी। सैफ की लव आज कल की स्टोरी के साथ-साथ गाने भी काफी लाजवाब हैं।

इस OTT पर देखें रोमांटिक फिल्म, वो भी बिल्कुल फ्री- Watch this romantic film on OTT, that too absolutely free

लुका छिप्पी (Luka Chuppi)

बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकार कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की सुपरहिट फिल्म ‘लुका छिप्पी’ भी एक शानदार रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म का लुत्फ भी आप Jio Cinema पर फ्री में उठा सकते हैं।

इस OTT पर देखें रोमांटिक फिल्म, वो भी बिल्कुल फ्री- Watch this romantic film on OTT, that too absolutely free

शुभ मंगल सावधान (Shubh Mangal Saavdhan)

हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की फिल्में हमेशा से खास रही हैं। ऐसे ही आयुष्मान की एक रोमांटिक फिल्म है, जो आपका भरपूर Entertainment करेगी।

इस फिल्म का नाम ‘शुभ मंगल सावधान’ है। ये रोमांटिक मूवी OTT प्लेटफॉर्म Jio सिनेमा पर मौजूद हैं।

Share This Article