देखें Video : बिहार के अब इस जिले में रेलवे स्टेशन के पास LED डिस्प्ले पर चला अश्लील मैसेज

कोतवाली थाने के SHO जवाहर प्रसाद यादव ने कहा, जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष Dr. अजय कुमार के आवेदन पर हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है

News Desk
2 Min Read

पटना: पटना रेलवे स्टेशन (Patna Railway Station) के टेलीविजन स्क्रीन (Television Screen) पर अश्लील वीडियो (Porn Videos) चलाए जाने के एक महीने बाद, भागलपुर (Bhagalpur) में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया है। यहां एक LED जन जागरूकता स्क्रीन पर अश्लील सामग्री दिखाई गई।

सूत्रों ने मंगलवार को ये जानकारी दी। भागलपुर रेलवे स्टेशन के पास अंबेडकर चौक पर LED डिस्प्ले स्क्रीन है, जिसमें सोमवार को अश्लील सामग्री दिखाई दी।

देखें Video : बिहार के अब इस जिले में रेलवे स्टेशन के पास LED डिस्प्ले पर चला अश्लील मैसेज- Watch Video: Now in this district of Bihar, obscene message played on LED display near railway station

भागलपुर का जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया

बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए और कुछ ने मोबाइल फोन पर Message को कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया (Social Media) पर डाल दिया।

भागलपुर का जिला प्रशासन तुरंत हरकत में आया और डिस्प्ले बोर्ड (Display Board) और संदेश को हटा दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

देखें Video : बिहार के अब इस जिले में रेलवे स्टेशन के पास LED डिस्प्ले पर चला अश्लील मैसेज- Watch Video: Now in this district of Bihar, obscene message played on LED display near railway station

LED डिस्प्ले बोर्ड एक कंट्रोल रूम से संचालित होता

जांच में पता चला कि भागलपुर नगर निगम (Bhagalpur Municipal Corporation) ने शहर के सौंदर्यीकरण के लिए जीवन जागृति सोसायटी (Jeevan Jagruti Society) को ठेका दिया था। इसने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए शहर के कुछ स्थानों पर LED डिस्प्ले बोर्ड लगाए हैं।

LED डिस्प्ले बोर्ड एक कंट्रोल रूम से संचालित होता है। सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार (President Ajay Kumar) ने दावा किया कि इसे कुछ लोगों ने हैक कर लिया। इसलिए, अश्लील संदेश स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ।

मामले की जांच कर रहे

कोतवाली थाने के SHO जवाहर प्रसाद यादव ने कहा, जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष Dr. अजय कुमार के आवेदन पर हमने अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

इसे हैक किया गया है। हम मामले की जांच कर रहे हैं। किसी को भी अभी तक गिरफ्तार (Arrest) नहीं किया गया है। इससे पहले 20 मार्च को पटना जंक्शन (Patna Junction) के LED स्क्रीन पर एक अश्लील Video (Porn Videos) चल गया था, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ।

Share This Article