पटना/भागलपुर/खगड़िया: बिहार में बड़ा हादसा (Big accident in Bihar) हुआ है। गंगा नदी के ऊपर बन रहा पुल रविवार को गिर गया। यह पुल सुल्तानगंज और अगुवानी के बीच गंगा नदी में निर्माणाधीन फोरलेन पुल (Four Lane Bridge Under Construction) का पाया संख्या 10,11 एवं 12 क्षतिग्रस्त हो कर गिर गया।
पुल के दोनों तरफ स्थानीय प्रशासन के अधिकारी पहुंच गये हैं। पाया और सेगमेंट (Found and Segment) गिरने से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। यह खगड़िया जिले के परवत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ता है।
सड़क किनारे बैठे लोग सहम गए
मिली जानकारी के मुताबिक, अगुवानी-सुल्तानगंज रोड (Aguwani-Sultanganj Road) पर गंगा नदी के ऊपर पुल बनाया जा रहा है। रविवार की शाम करीब 6 बजे अचानक पुल गिर गया।
जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त काम बंद हो चुका था। इस वजह से पुल पर कोई मजदूर नहीं था। जैसे ही पुल ताश के पत्तों की तरह गंगा में गिरा, नदी के पानी की कई फीट ऊंची लहरें उठीं।
सड़क किनारे बैठे लोग सहम गए। पुल गिरने की घटना (Bridge Collapse) का स्थानीय लोगों ने Video बना लिया। बता दें, यह पुल पिछले साल भी गिर चुका है।
पूरे मामले का लगाया जा रहा है पता
बात दें कि 1711 करोड़ की लागत से बन रहे यह पुल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट (Nitish Kumar’s dream project) में शामिल है। घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराने का निर्देश दिया है।
#WATCH | Under construction Aguwani-Sultanganj bridge in Bihar’s Bhagalpur collapses. The moment when bridge collapsed was caught on video by locals. This is the second time the bridge has collapsed. Further details awaited.
(Source: Video shot by locals) pic.twitter.com/a44D2RVQQO
— ANI (@ANI) June 4, 2023
भागलपुर सदर SDO ने बताया कि पाया और सिगमेंट गिरने की जानकारी मिली है। घटना परबत्ता की तरफ की है। पुल निर्माण से जुड़े इंजीनियरों से बात हुई है। अभी तक जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है। पूरे मामले का पता लगाया जा रहा है।