Watch Videos Without Headphones : आजकल मोबाइल फोन का इस्तेमाल काफी अधिक बढ़ गया है। बस, ट्रेन या मेट्रो (Bus, Train or Metro) हर जगह लोग फोन का इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं, जो बस, ट्रेन और पब्लिक प्लेस (Bus, Train and Public Place) में फोन में तेज आवाज में गाने सुनते हैं। साथ ही फोन पर ऊंची आवाज में बात करते हैं।
ऐसे लोगों के लिए मोबाइल इस्तेमाल को लेकर एक नया नियम आ गया है, जिसमें अगर आप बस में सफर करते वक्त फोन पर तेज आवाज में बातचीत करते हैं, या फिर बिना हेडफोन (Headphones) के Video देखते हैं, तो आपको 5000 रुपये का जुर्माना देना पड़ सकता है। साथ ही 3 माह की जेल की सजा भी हो सकती है।
मुंबई और पड़ोसी शहरों में लागू हुआ नया नियम
फिलहाल बस में बिना हेडफोन वीडियो (Headphone Video) देखने पर जेल को लेकर नया नियम BEST यानी बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (BEST) ने जारी किया है।
BEST ने को मोबाइल फोन के स्पीकर पर वीडियो देखने या गाने बजाने पर इस हफ्ते से बैन लगा दिया है। इस बाबत 25 अप्रैल को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था।
नए नियम को लेकर जागरूक करने के लिए बसों में Notification चस्पा करने का काम शुरू हो गया है। नया नियम मुंबई और पड़ोसी शहरों के बस यात्रियों पर लागू होगा।
अन्य यात्रियों को नहीं होगी असुविधा
मोबाइल फोन को लेकर नया नियम लाने के पीछे की वजह Noise Pollution था। साथ ही बस यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए नया नियम लाया गया।
नए सर्कुलर के मुताबिक शोर के डेसिबल लेवल (Decibel Level) को कम रखने के लिए नया नियम लाया गया है। ऐसे में किसी भी बस यात्री को फोन पर तेज आवाज में बात करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
अगर आपको गाना सुनना है, तो बेहतर होगा कि अपने साथ हेडफोन (Headphones) साख रखें। अन्यथा आप को जुर्माने के रूप में पैसे भी देने होंगे और साथ ही जेल की हवा भी खानी होगी।