कोडरमा: मारवाड़ी युवा मंच झुमरीतिलैया इकाई (Marwari Youth Forum Jhumritilaiya Unit) के तत्वावधान में कोडरमा रेलवे स्टेशन (Koderma Railway Station) प्लेटफार्म नंबर चार पर RPF Post के समीप अमृतधारा पर प्रकल्प के तहत वाटर कूलर (Water Cooler) का शुभारंभ रांची निवासी भगवती प्रसाद काबरा, ज्योति काबरा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इसके पूर्व मंत्रोच्चारण एवं पूजा-अर्चना पंडित विजय उपाध्याय ने किया। ज्योति काबरा ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच राष्ट्र सेवा (Marwari Youth Forum National Service) में अपना अमूल्य योगदान दे रहा है। इसमें झुमरीतिलैया शाखा भी बेहतर कार्य कर रही है।
मंच के अध्यक्ष राज पचीसिया (Raj Pachisia) ने आगन्तुक लोगों का स्वागत किया और कहा कि अमृत धारा तहत यह 5वां वाटर कूलर शुरू किया गया है।
स्टेशन प्रबंधक रविन्द्र प्रसाद ने कहा…
मंच के सचिव आशीष जोशी (Ashish Joshi) ने कहा कि मानव सेवा ही नहीं जीव जंतु को बचाने में मंच अपना धर्म समझता है। स्टेशन प्रबंधक रविन्द्र प्रसाद ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच अच्छा और पुण्य का काम कर रहा है।
इस अवसर पर CTI अरविन्द कुमार सिंह, टीआई अरविन्द कुमार सुमन, आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी जवाहर लाल, स्टेशन मास्टर संतोष कुमार, कोडरमा प्रमुख प्रतिनिधि महेन्द्र यादव, ईएलसी सोनु कुमार, मारवाड़ी युवा के पूर्व अध्यक्ष रितेश दुग्गड, मंच के संयोजक अरविन्द कुमार चौधरी (Arvind Kumar Chowdhary) आदि उपस्थित थे।