रांची के तीनों डैमों में बढ़ा जलस्तर, खोले गए गोंदा डैम के तीनों फाटक

News Update
1 Min Read

Water level Increased In Dams of Ranchi: राजधानी रांची में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण रांची के तीनों डैमों में पानी (Water in Dams) को स्तर काफी अधिक बढ़ चुका है। कांके का गोंदा डैम भी लबालब हो चुका है।

डैम अपनी क्षमता के अनुसार, 28 फीट पर पहुंच गया है। जिसके बाद डैम के तीनों फाटक खोलकर वाटर लेवल को नियंत्रित रखा जा रहा है।

डैम का लेवल 32.04 फीट पर पहुंच चुका है

वहीं रूक्का डैम (Rukka Dam) की बात करें तो रूक्का डैम भी अपनी क्षमता से पांच फीट नीचे है, डैम का लेवल 32.04 फीट पर पहुंच चुका है।

दूसरी ओर हटिया डैम की बात करें तो इसका लेवल भी 31 फीट तक पहुंच चुका है। अगर पूरी रात इसी तरह बारिश होती रही तो मंगलवार की सुबह तक जलस्तर में और बढ़ोतरी हो सकती है।

Share This Article