धनबाद: झारखंड राज्य जल सहिया कर्मचारी संघ ने अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर आज विधायक अपर्णा सेनगुप्ता के आवास के पास एक दिनी भूख हड़ताल पर बैठीं।
संघ ने अपनी 5 सूत्री ज्ञापन को विधायक अपर्णा सेनगुप्ता को सौंपा।
जल सहिया कर्मचारी संघ ने अपने ज्ञापन में सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय एक हजार रुपये मासिक एवं प्रोत्साहन राशि का भुगतान पारदर्शिता के साथ कराने, जल सहिया की लंबे समय से रुकी प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने, आकस्मिक मद से ब्लीचिंग पाउडर, जल जांच किट की आपूर्ति प्रत्येक पंचायत ग्राम जल स्वच्छता समिति में करना सुनिश्चित करने सहित अन्य मांगें रखी हैं।
इस मौके पर निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने हड़ताल पर बैठे जल सहिया को आश्वासन देकर उन्हें जूस पिलाकर उनकी हड़ताल खत्म करवाई।
विधायक सेनगुप्ता ने कहा कि आप लोगों की मांगों के संबंध में संबंधित मंत्रालय को भेज दिया है।
उम्मीद है कि आप सभी की समस्याओं का समाधान जल्द कर दिया जाएगा।
इस मौके पर लाल मुनी कुमारी, मीना मंडल ललीता भंडारी, नमिता देवी ,जोशना लोहार, माया देवी और राम नंद सिंह समेत तमाम जलसहिया कार्यकर्ता उपस्थित थे।