Conspiracy to Overturn Train : इधर देश के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनों को डिटेल करने की कई घटनाएं सामने आने के बाद रेल मंत्री Ashwini Vaishnav ने कहा है कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर, लोहा जैसी तमाम चीजें रखकर ट्रेनें पलटाने की साजिश रचने वालों पर हमारी कड़ी नजर है। इन मामलों को गंभीरता से ले रहे हैं। NIA को भी ऐसे केसों की जांच में शामिल था रहा है।
एक जगह पर तो रसोई गैस का सिलेंडर ही पाया गया
कहा कि हम राज्य सरकारों, DGP, गृह सचिवों और पुलिस आदि से संपर्क में हैं। हम उन लोगों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लेंगे, जो ऐसे मामलों में शामिल हैं।
इसके अलावा हम गड़बड़ी करने वालों की भी पकड़ करेंगे। उन्होंने कहा कि रेलवे सभी जोन और आरपीएफ को साथ लेकर सुरक्षा तय करने में जुटा है।
कानपुर, अजमेर समेत कई जगहों पर ऐसे मामले सामने आए हैं, जब रेल ट्रैक पर रॉड, पत्थर जैसी तमाम चीजें रख दी गईं।
एक जगह पर तो रसोई गैस का सिलेंडर (Gas Cylinder) ही पाया गया था। ऐसे तमाम मामलों में रेल ड्राइवरों की सतर्कता से हादसों को टालने में मदद मिली, पर सवाल तो उठता ही है कि आखिर कौन लोग ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।