हम किसी को बचा नहीं रहे, न किसी के खिलाफ कार्रवाई को उतावले: अजित पवार

News Aroma Media
1 Min Read

मुंबई: उद्धव ठाकरे ने अपने आधिकारिक आवास ‘वर्षा’ पर महाविकास अघाड़ी के तीनों घटक दलों के बड़े मंत्रियों की बैठक बुलाई।

जिसमें उपमुख्यमंत्री अजित पवार, बालासाहेब थोरात, वर्षा गायकवाड़ और अशोक चव्हाण और राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले ने हिस्सा लिया।

इसके बाद मीडिया से बात करते हुए डीप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि यह एमवीए की सरकार है और हम किसी को भी बचाने की कोशिश नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कोई जांच अगर किसी राजनीतिक दल के खिलाफ है तो भी जांच पूरी ईमानदारी से की जाएगी।

पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि सरकार किसी को बचाने की कोशिश नहीं कर रही है और न ही किसी पर बिना सबूत कार्रवाई करने को उतावली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने गठबंधन में किसी भी तरह की दिक्कत की खबरों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि हम समय-समय पर समीक्षा बैठक करते हैं।

गौरतलब है कि मुकेश अंबानी के घर के बाहर रखी विस्फोटक कार प्रकरण मामले में पुलिस अधिकारी सचिन वाजे की गिरफ्तारी और 25 मार्च तक के लिए एनआईए की कस्टडी में जाने के बाद ठाकरे सरकार पर विपक्ष आक्रामक हो गया है। यह बैठक इसी मुद्दे पर बुलाई गई थी।

Share This Article