प्रयागराज : UP स्थित प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ अहमद (Ashraf Ahmed) के हत्यारों ने पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने प्रयागराज की एक कोचिंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया था।
इतना ही नहीं तीनों ने यहां एक हफ्ते पढ़ाई भी की। पूछताछ में पुलिस को तीनों आरोपियों- लवलेश तिवारी, सन्नी और अरुण मौर्य (Arun Maurya) ने कहा कि हम मर भी जाते तो हमें कोई गम नहीं था। हम फिदाइन बन कर आए थे।
‘अन्याय का अंत किया’
पूछताछ में तीनों ने कहा- हमारे बेगुनाह भाईयों लोगों की अतीक और अशरफ़ हत्या करता रहा है। पूछताछ में तीनों हत्यरोपी धार्मिक रंग (Religious Colors) देने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमने धर्म का काम किया है। अन्याय का अंत किया है। हमें कोई गिला शिकवा नहीं। हमें फांसी दे दी जाये तो भी हंसी हंसी चढ़ जाएंगे। हमने अपना काम कर लिया है।
शाहगंज थाने में FIR दर्ज
उधर, तीनों हत्यारों से पूछताछ करने वाली Crime Branch की टीम ने बांदा, हमीरपुर और कासगंज के पुलिस कप्तानों से आरोपियों के बैकग्राउंड और क्रिमिनल रिकॉर्ड का जानकारी मांगी है।
बता दें अतीक और अशरफ की हत्या की FIR प्रयागराज के शाहगंज थाने में दर्ज की गई।
तीनों ने करीब 17 राउंड फायरिंग की
शनिवार रात लवलेश, सन्नी और अरुण मौर्य ने मीडियाकर्मी बनकर अतीक और अशरफ की उस वक्त हत्या (Murder) कर दी जब वह मेडिकल जांच (Medical Examination) के लिए प्रयागराज स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाए जा रहे थे। समझा जाता है कि तीनों ने करीब 17 राउंड फायरिंग की थी।
स्वरूपरानी अस्पताल में होगा अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम
पुलिस ने तीनों आरोपियों (Accused) को मौके पर ही दबोच लिया और उन्हें तत्काल पुलिस स्टेशन ले गई। इसके बाद तीनों से पूछताछ शुरू की गई।
उधर, रविवार को स्वरूपरानी अस्पताल (Swarooprani Hospital) में अतीक और अशरफ का पोस्टमार्टम होगा। इसके साथ ही पुलिस ने भी प्रयागराज के पुराने शहर वाले इलाके समेत पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त कर दी है।