हमनें एक मजबूत साथी को खो दिया: ललन सिंह

उल्लेखनीय है कि खगड़िया से जदयू के नेता एवं पूर्व MLC सोनेलाल मेहता का गुरुवार की देर रात पटना के IGMS में इलाज के दौरान निधन हो गया

News Update
2 Min Read

पटना: JDU के कद्दावर नेता सोनेलाल मेहता (Sonelal Mehta) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ललन (Rajeev Ranjan Singh Lalan) ने शुक्रवार को कहा कि समता पार्टी के गठन काल से ही हमारे मजबूत साथी रहे पूर्व विधान पार्षद सोनेलाल मेहता के निधन की खबर मर्माहत करने वाली है।

हमने एक मजबूत साथी को खो दिया।

परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है

उन्होंने कहा कि एक कुशल समाजसेवी, समाजवादी चिंतक और ईमानदार राजनेता के रूप में सोनेलाल सदैव स्मरणीय रहेंगे।

उनका निधन मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है। हम ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं।

सोनेलाल मेहता के परिजनों के प्रति हमारी संवेदना है।

- Advertisement -
sikkim-ad

समाजवादी विचारधारा को एक अपूर्णीय क्षति हुई

JDU के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पूर्व विधान पार्षद सोनेलाल मेहता के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए कहा कि समता पार्टी के गठन के साथ-साथ JDU को धरातल पर मजबूती प्रदान करने में सोनेलाल का योगदान अविस्मरणीय रहा है।

उन्होंने जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में छात्र आंदोलन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सोनेलाल के निधन से समाजवादी विचारधारा को एक अपूर्णीय क्षति हुई है।

उल्लेखनीय है कि खगड़िया से जदयू के नेता एवं पूर्व MLC सोनेलाल मेहता का गुरुवार की देर रात पटना के IGMS में इलाज के दौरान निधन हो गया।

उनके पार्थिव शरीर को शुक्रवार सुबह संहौली स्थित आवास लाया गया, जहां पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

TAGGED:
Share This Article