बेहतर पॉलिसी का निर्माण कर असाध्य रोगों से लड़ेंगे: बन्ना गुप्ता

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विश्व असाध्य रोग दिवस के अवसर पर शनिवार को वीडियो जारी कर संदेश दिया हैं कि इस घड़ी के समाधान के लिए हम सभी को मिलकर आगे आना होगा।

उन्होंने बताया कि असाध्य रोग से पीड़ित रोगी का परिवार भी टूट जाता हैं। कभी कभी तो आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो जाती है कि इन लोगों के इलाज के लिए परिवार असक्षम हो जाता हैं।

बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार इसको लेकर गंभीर हैं और केंद्र सरकार के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर इन तरह के रोगों से लड़ने के लिए बेहतर पॉलिसी का निर्माण करेगी।

उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि इस तरह के रोगियों का इलाज महंगा होता है। इसलिए हमें सामाजिक स्तर पर आगे आकर इनकी मदद करनी चाहिए।

Share This Article