हम ना केवल बने रहेंगे बल्कि समृद्ध भी होंगे: बाबर आजम

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: इंग्लैंड के पाकिस्तान का दौरा रद्द करने की घोषणा के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा है कि उनके देश ने हमेशा खेल के हितों को समायोजित करने की कोशिश की है बल्कि अन्य लोग ऐसा नहीं करते हैं।

इंग्लैंड ने पुरुष और महिला टीमों के अक्टूबर में होने वाले दौरे को रद्द कर दिया है।

यह फैसला न्यूजीलैंड के अंतिम समय में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान दौरा रद्द होने के महज कुछ ही दिनों बाद लिया गया है।

पाकिस्तान के कप्तान ने इसको लेकर दुख जताया है। बाबर ने ट्वीट कर कहा, एक बार फिर निराश। हमने हमेशा खेल के हितों को समायोजित करने की कोशिश की है लेकिन अन्य ऐसा नहीं करते हैं।

हमने अपनी क्रिकेट यात्रा में एक लंबा सफर तय किया है और यह केवल समय के साथ बेहतर होगा। हम न केवल इसमें बने रहेंगे बल्कि समृद्ध भी होंगे।

- Advertisement -
sikkim-ad

बाबर ने न्यूजीलैंड के दौरे से हटने के बाद कहा था कि उन्हें पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियों की क्षमता और विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है।

Share This Article