नई दिल्ली: Corona के तेजी से बढ़ते मामलों को लेकर अस्पताल प्रशासन (Hospital Administration) भी सतर्कता बरत रहे हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने अपने सभी स्टाफ के लिए नए दिशा-निर्देश (New Guidelines) जारी किए हैं।
नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक AIIMS के सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए Mask लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। एम्स के कई स्टॉफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
भीड़ से बचने की भी सलाह दी गई
नए दिशा-निर्देश के अनुसार अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, कार्यस्थल को साफ रखना, हैंड हाइजीन (Hand Hygiene) के साथ कैंटीन में ज्यादा भीड़ न करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं। भीड़ से बचने की भी सलाह दी गई है।