मौसम ने बदली करवट, झारखंड के इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी

News Desk
2 Min Read

रांची: झारखंड (Jharkhand) में मौसम का मिजाज (Weather Pattern) कब बदले, यह कौन सी करवट ले ले, कुछ नहीं बताया जा सकता। मौसम विज्ञानी (Meteorologist) अनुमान लगाते हैं।

मौसम विभाग के ताजा अनुमान के अनुसार झारखंड में Pre Monsoon ने दस्तक दे दी है। राज्य के कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम ने बदली करवट, झारखंड के इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी- Weather has changed, rain and thunderstorm alert issued in these districts of Jharkhand

चलेंगी तेज हवाएं, रहिए सावधान

मौसम विभाग (Weather Department) के अनुमान के मुताबिक, एक से दो दिनों में बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, जामताड़ा और गिरिडीह (Giridih) में तेज हवाओं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ मेघ गर्जन, वज्रपात के साथ बारिश (Rain) होने की संभावना है।

खराब मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने इन छह जिलों के लोगों से सतर्क और सावधान रहने की अपील की है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मौसम ने बदली करवट, झारखंड के इन जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी- Weather has changed, rain and thunderstorm alert issued in these districts of Jharkhand

खेतों में न जाएं किसान

किसानों (Farmers) को खेतों में नहीं जाने से मना किया गया है। राज्य के पूर्वी और निकटवर्ती मध्य भागों (रांची (Ranchi), बोकारो, गुमला, हजारीबाग , खूंटी, देवघर, धनबाद (Dhanbad), जामताड़ा, पाकुड़, गिरीडीह, गोड्डा) में 12 मार्च को गर्जन के साथ हल्की बारिश (Light Rain) हो सकती है। 12, 13 और 14 मार्च को राज्य में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा।

15 मार्च को राज्य के उत्तर पश्चिमी, दक्षिणी पूर्वी तथा निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं कहीं गर्जन के साथ हल्के दर्जे वर्षा की संभावना है।

Share This Article