झारखंड में होली से पहले मौसम लेगा करवट, गरज के साथ होगी बारिश

News Desk
3 Min Read

रांची: झारखंड (Jharkhand) में मौसम (Season) करवट लेने की तैयारी में है। होली (Holi) आने के साथ ही मौसम बदलाव (Change Weather) के संकेत दे रहा है।

होली के दो दिन पहले आसमान में हल्के बादल छा सकते हैं। इस दौरान कहीं-कहीं गरज के साथ छिटपुट बारिश (Rain) होने की संभावना व्यक्त की गई है।

मौसम बदलाव की इस गतिविधि के साथ ही राज्य में प्री मानसून गतिविधि शुरू हो जाएगी। इससे तापमान (Temperature) में उतार-चढ़ाव होगा। अभिषेक आनंद, मौसम वैज्ञानिक, रांची (Ranchi) ने बताया कि होली के दौरान मौसम बदलाव के साथ ही राज्य में प्री मानसून की गतिविधियां शुरू होंगी।

होली से पहले राज्य के पश्चिमोत्तर और मध्य भाग में आंशिक बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं मेघगर्जन की भी संभावना बन रही है।

झारखंड में होली से पहले मौसम लेगा करवट, गरज के साथ होगी बारिश- Weather will take a turn before Holi in Jharkhand, it will rain with thunder

- Advertisement -
sikkim-ad

कहीं-कहीं मेघगर्जन की भी संभावना

मौसम विभाग (Weather Department) के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार गत फरवरी माह इस दशक में सबसे गर्म रहा। पिछले दस वर्षों की तुलना में तापमान सबसे अधिक रहा।

इस फरवरी में जमशेदपुर (Jamshedpur) और मेदिनीनगर का औसत अधिकतम तापमान इस दशक में सबसे अधिक रहा।

जमशेदपुर में यह 32.5 और मेदिनीनगर (Medininagar) में 31.9 डिग्री रहा। रांची का औसत अधिकतम 29.3 रहा, जो इस दशक (2014-23 ) दूसरा सबसे अधिक औसत तापमान है।

झारखंड में होली से पहले मौसम लेगा करवट, गरज के साथ होगी बारिश- Weather will take a turn before Holi in Jharkhand, it will rain with thunder

पश्चिमी विक्षोभ के असर से यहां होगी बर्फबारी

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से 4 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान- मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

4 मार्च तक उत्तराखंड और पंजाब (Punjab) में भी हल्की बारिश हो सकती है और इसके बाद इलाके में मौसम के सूखा रहने की संभावना है।

झारखंड में होली से पहले मौसम लेगा करवट, गरज के साथ होगी बारिश- Weather will take a turn before Holi in Jharkhand, it will rain with thunder

IMD ने जारी किया ALERT!

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक 3 और 4 मार्च को UP में तेज हवाएं (20-30 किमी प्रति घंटे की गति) चलने की संभावना है जबकि 4 से 6 मार्च के दौरान उत्तर महाराष्ट्र (Maharastra), दक्षिण मध्यप्रदेश और गुजरात में हल्की बरसात होने की संभावना है।

4 और 5 मार्च को पश्चिम मध्यप्रदेश (West Madhya Pradesh) में अलग-अलग जगहों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम तक बारिश (Rain) होने की संभावना है जबकि पूर्वी मध्यप्रदेश में 5 और 6 मार्च को और विदर्भ में 6 मार्च को बारिश हो सकती है।

4 और 5 मार्च को कोमोरिन क्षेत्र में तूफानी मौसम (हवा की गति 40-45 किमी प्रति घंटे से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार) होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख (Ladakh), गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद (Muzaffarabad) में कई स्थानों पर बारिश हुई और गरज के साथ छींटें पड़े। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) और सिक्किम की अलग-अलग जगहों पर आंधी देखी गई।

IMD का कहना है कि राजस्थान और गुजरात में 4 से 6 मार्च के दौरान मौसम के बदलने की संभावना है।

Share This Article