कोलकाता समेत पूरे राज्य के तापमान में हो रहा उतार-चढ़ाव, बढ़ रही हैं बीमारियां

News Aroma Media
1 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में असामान्य तरीके से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। इस कारण राज्य में वायरस जनित बीमारियां भी बढ़ने लगी हैं।

अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय के मुताबिक, लगातार 20 दिनों तक हल्की ठंड पड़ने के बाद इस सप्ताह छठ पूजा के बाद से तापमान में लगातार हल्की बढ़ोतरी होती रही है।

इस कारण लोगों की तबीयत बिगड़ रही है। रविवार को कोलकाता में अधिकतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से तीन डिग्री कम है।

न्यूनतम तापमान 22.3 डिग्री सेल्सियस है, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है। वातावरण में अधिकतम आद्रता 91 फीसदी और न्यूनतम 66 फीसदी है।

इस वजह से दिन में गर्मी और रात में ठंड लग रही है। कोलकाता के अलावा भी बाकी राज्य में इसी तरह से तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है, जिसके कारण वायरल बीमारियों में बढ़ोतरी होने लगी है। हालांकि अगले सप्ताह से इसमें ठहराव की उम्मीद है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article