नई दिल्ली: 2022 में OTT पर कई धमाकेदार वेब सीरीज (Web Series) देखने को मिलीं, जिनमें जबरदस्त कंटेंट के साथ-साथ रोमांचक ट्विस्ट (Tweet) और किरदार भी देखने को मिले।
वहीं आज की डेट में OTT की दुनिया में क्राइम और थ्रिलर से लेकर एक्शन, रोमांटिक और मसाला वेब सीरीज व शॉर्ट फिल्में (Short Films) मौजूद हैं।
लेकिन अडल्ट (Adult) और इंटीमेट सीन्स से भरपूर कहानियों और वेब सीरीज की भी कमी नहीं है। उन दर्शकों को टारगेट करने के लिए तो खासतौर से स्पेशल ऐप्स (Special Apps) लाए गए हैं, जो अडल्ट फिल्मों या इरॉटिक कहानियों के शौकीन हैं।
एकता कपूर के ‘ऑल्ट बालाजी’ से लेकर Ullu App तक, कई OTT प्लेटफॉर्म मौजूद हैं, जहां अडल्ट और इरॉटिक कहानियां खूब धड़ल्ले से परोसी जा रही हैं और इनकी व्यूअरशिप भी काफी तगड़ी है।
आज हम आपके लिए उल्लू ऐप की एक इरॉटिक वेब सीरीज (Erotic Web Series) की कहानी लेकर आए हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही रिलीज किया गया है।
‘Doraha’, जो 27 दिसंबर को हुई रिलीज, घरवालों के साथ नहीं देखें
इस Web Series की कहानी प्यार और हवस के बीच झूलती जिंदगी को दिखाती है। यह कहानी ऐसी है, जो हमने अपने आसपास के समाज में कभी न कभी जरूर देखी होगी।
इस वेब सीरीज में बोल्ड और इंटीमेट सीन्स (Bold And Intimate scenes) की खूब भरमार है और यकीनन इसे आप अपने घरवालों के साथ तो देख ही नहीं पाएंगे। Ullu App की इस वेब सीरीज का नाम है ‘Doraha‘, जो 27 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है।
हाल ही Doraha वेब सीरीज के पार्ट वन का ट्रेलर रिलीज किया गया था। इसमें दिखाया गया कि शादी के बाद एक औरत का पति सुहागरात से पहले ही उसे छोड़कर भाग जाता है।
लेकिन वह औरत पति के भागने का गम मनाने के बजाय अपने देवर के साथ ही संबंध बनाती है और अपनी हवस की प्यास बुझाती है। ट्रेलर में कई ऐसे इरॉटिक सीन्स (Erotic Scenes) हैं, जिन्हें देखते ही पसीने छूट जाएंगे।
‘Doraha Part 1’ Web Series के ट्रेलर और कहानी
‘दोराहा’ चार ऐसे लोगों की कहानी है, जो मुश्किल रिश्तों के जाल में फंसे हैं और ऐसे फंसे हैं कि निकलना ही मुश्किल है। इनमें से एक का नाम शेखर है।
शेखर शादी (Marriage) करने के तुरंत बाद ही सुहागरात से पहले भाग जाता है। सुहागरात की सेज पर शेखर की दुल्हन पलकें बिछाए इंतजार करती रहती है, लेकिन शेखर नदारद हो जाता है।
शेखर के भाग जाने से सभी घरवाले परेशान हो जाते हैं। वो यह सोचकर ज्यादा दुखी होते हैं कि बेचारी नई दुल्हनिया पर क्या ही बीत रही होगी? सुहागरात (First Night) से पहले ही उसका पति उसे अकेला छोड़कर भाग गया। लेकिन उन्हें क्या पता कि नई दुल्हनिया (Bride) के अंदर क्या चीजें हिलौरे मार रही हैं।
‘Doraha Part 1’ में में जानें क्या है ट्विस्ट
एक तरफ घरवाले Shekhar के भाग जाने से परेशान रहते हैं, वहीं दूसरी ओर उसकी ब्याहता देवर विवेक के साथ संबंध बनाकर अपनी हवस की प्यास बुझाती रहती है।
लेकिन भूचाल तब आता है, जब उसे पता चलता है कि जिस देवर के साथ वह रोजाना अपनी रातें रंगीन कर रही है, वह असल में शादीशुदा (Married) है।
इस बात को वह सही से स्वीकार भी नहीं कर पाती कि तभी शेखर की वापसी हो जाती है। शेखर वापस लौट तो आता है, लेकिन बवंडर खड़ा हो जाता है।
ऐसा इसलिए क्योंकि जिस लड़की से शेखर के भाई विवेक ने शादी की है, वह असल में उसकी प्रेमिका थी। तभी से वह कसम खा लेता है कि अपनी पत्नी को छूएगा तक नहीं। इस तरह शेखर, विवेक और उनकी दोनों पत्नियां एक ही छत के नीचे रहते हैं, पर उनके बीच प्यार नहीं होता।
‘Doraha Part 1’ Web Series की कास्ट
‘Doraha’ Web Series के पार्ट 1 में भारती झा, कल्याणी झा (Kalyani Jha) और रुक्स खंडागले लीड रोल में हैं।
इस वेब सीरीज तो P.G. दोराहा ने बनाया है और इसमें 25-25 मिनट के तीन एपिसोड हैं। इसे 27 दिसंबर से ये Ullu App पर देखने को मिल रही है।