आज हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमंत परिवार के बीच नहीं, कल्पना सोरेन ने…

हेमंत की पत्नी कल्पना ने एक्स के जरिए Tweet किया है कि झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए Hemant Soren ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।

News Aroma Media
1 Min Read

Wedding Anniversary of Hemant and Kalpana Soren: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) और कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) का 18 वीं शादी का सालगिरह (Wedding Anniversary) बुधवार को है।

हेमंत की पत्नी कल्पना ने एक्स के जरिए Tweet किया है कि झारखंड के अस्तित्व और अस्मिता की रक्षा के लिए Hemant Soren ने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने षड्यंत्र से लड़ना और उसे हराने के लिए अपने आप को समर्पित करना बेहतर समझा।

हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है

बुधवार को हमारी शादी की 18वीं सालगिरह है, पर हेमन्त परिवार के बीच नहीं हैं। बच्चों के साथ नहीं हैं। विश्वास है वो इस षड्यंत्र को हरा विजेता बनकर हम सभी के साथ शीघ्र होंगे।

मैं एक वीर योद्धा की जीवन साथी हूं। आज के दिन मैं भावुक नहीं होऊंगी। हेमंत की तरह ही विषम परिस्थितियों में भी मुस्कुराते हुए उनके साहस और संघर्ष की शक्ति बनूंगी।

Share This Article