हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत, अब बंद होनी चाहिए राजनीति : प्रह्लाद जोशी

News Aroma Media
1 Min Read

नई दिल्ली: कर्नाटक से लोक सभा सांसद और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने हिजाब विवाद पर कर्नाटक हाई कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि हम सभी को बिना किसी राजनीति के इस फैसले का पालन करना चाहिए।

उन्होंने इसे धार्मिक रंग नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि अब लोगों को राज्य में शांति का माहौल बनाए रखना चाहिए ताकि विद्यार्थी शांतिपूर्वक ढंग से पढ़ाई कर सके।

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि हिजाब विवाद पर साजिश के तहत हंगामा किया जा रहा था जो अब फुस्स हो गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुस्लिम महिलाओं को शिक्षा से अलग रखने के लिए षड्यंत्र करके यह विवाद खड़ा किया गया।

उन्होंने कहा कि हिजाब पर हिंदुस्तान में प्रतिबंध नहीं है इसलिए जहां चाहिए हिजाब पहन सकते हैं लेकिन संस्थान का अपना अनुशासन होता है, ड्रेस कोड होता है जिसका पालन सबको करना चाहिए।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article