मुंबई: हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता विली गार्सन का 57 वर्ष की उम्र में मंगलवार को निधन हो गया। रिपोर्ट्स के अनुसार विली गार्सन पैंक्रिएटिक कैंसर नाम की बीमारी से जूझ रहे थे।
विली के निधन से हॉलीवुड फिल्म इडंस्ट्री में शोक की लहर फैल गई है।
विली गार्सन हॉलीवुड फिल्म ‘सेक्स एंड द सिटी’ , ‘सेक्स एंड द सिटी 2 , स्टैनफोर्ड ब्लैच और ‘व्हाइट कॉलर’ में शानदार अभिनय निभाकर काफी मशहूर हुए थे।
इसके अलावा उन्होंने द रॉक, आउट कोल्ड, हाउस ऑफ़ डी, ज़ूम जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया था।
इसके साथ ही वह टेलीविजन जगत में भी सक्रिय थे। विली गार्सन ने साल 2009 में एक सात साल के बच्चे को गोद लिया था, जिसका नाम उन्होंने नाथन रखा था ।
विली गार्सन के निधन से उनके बेटे टूट से गए हैं, वहीं उनके तमाम चाहने वाले भी इस खबर के सामने आने के बाद से स्तब्ध हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिये श्रद्धाजंलि दे रहे हैं।