धनबाद: बाघमारा प्रखंड के मालकेरा, कंचनपुर सहित आसपास के गांव में शराबबंदी को लेकर महिलाओं ने कमर कस ली है।
शराब बिक्री (Wine sales) करने एवं पीने वालों की अब खैर नहीं है। गांव में महिलाओं ने बैठक कर अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
अब हरहाल में इलाके में शराब बंदी चाहिए
महिलाएं अब हरहाल में इलाके में शराब बंदी चाहती हैं। मालकेरा उत्तर पंचायत के पासीटांड़ बस्ती स्थित हरि मंदिर परिसर में महिलाओं की बैठक हुई।
जिसमें महिलाओं ने एक स्वर से चेतवानी भरे लहजे में कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी। पीने वालों को भी बख्शा नहीं जाएगा। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों (Panchayat representatives) ने भी महिलाओं के इस अभियान में साथ देने का आश्वासन दिया।
बिक्री बंद करने की नसीहत
बैठक के पश्चात महिलाओं ने पहले चरण में घूम घूमकर अवैध शराब की बिक्री करने वालों को स्वेच्छा से बिक्री बंद करने की नसीहत दी।
कहा कि यदि अवैध शराब (Illicit Liquor) की बिक्री बंद नहीं की गई तो फिर अगले चरण में महिलाएं चंडी का रूप धारण कर शराब के खिलाफ तोड़ फोड़ अभियान चलाने को बाध्य होंगी।
मौके पर जिप सदस्य आरती देवी, मुखिया अंजना देवी, पंसस सचिता देवी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद थीं।