पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : मतदान केंद्र पर भिड़े भाजपा-तृणमूल उम्मीदवार

News Aroma Media
2 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को पहले चरण के लिए पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। जिन इलाकों में मतदान हो रहे हैं, पूर्व में माओवाद प्रभावित क्षेत्र रहे हैं। वोटिंग से पहले शुक्रवार रात से ही जगह-जगह हिंसा की खबरें आई हैं।

शनिवार सुबह एक मतदान केंद्र पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार एक-दूसरे से भिड़ गए। बांकुड़ा में रानी बांध विधानसभा क्षेत्र के कुरकुटया स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार के बीच हल्की झड़प हुई है।

इसके पहले शुक्रवार रात को भी पुरुलिया जिले के बंदवान में माओवादियों ने चुनाव कर्मियों के वाहनों में आग लगा दी थी।

ये वाहन पोलिंग बूथ पर चुनावकर्मियों को उतारकर वापस लौट रहा था, तभी रास्‍ते में दो माओवादियों ने रसायन छिड़क कर वाहन को फूंक दिया।

वाहन जब जा रहा था तभी दो माओवादियों ने उसे रोककर ड्राइवर को बाहर निकाला और वाहन में आग लगा दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

दोनों हमलावर अपने चेहरे ढंके हुए थे। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है। बंदवान राज्‍य का माओवाद प्रभावित इलाका है।

आज सूबे के पांच जिलों बांकुड़ा, पुरुलिया, झारग्राम, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर की 30 सीटों के लिए वोटिंग हो रही है।

कुल 191 उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं। कुल सीटों में से 11 अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए सुरक्षित हैं। पहले चरण के 30 में से सात निर्वाचन क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है।

लोस चुनाव में इन क्षेत्रों में भाजपा को मिली थी बढ़त

2016 के विधानसभा चुनाव में इन 30 सीटों में से 27 पर तृणमूल कांग्रेस ने जीत हासिल की थी।

जबकि कांग्रेस दो व आरएसपी मात्र एक सीट पर जीत दर्ज कर पायी थी। जबकि भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव में इन सीटों पर खाता तक नहीं खोल पायी थी।

गत लोकसभा चुनाव में इन विधानसभा इलाकों में भाजपा को बहुमत मिला थी इसलिए पार्टी इसबार यहां जीत की उम्मीद लगाए बैठी है।

Share This Article