पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : मतदान केंद्रों पर कोरोना गाइड लाइन का खास ख्याल, तापमान मापकर प्रवेश की अनुमति

News Aroma Media
3 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के पहले चरण के मतदान के दौरान आयोग के निर्देशानुसार कोरोना प्रोटोकॉल का विशेष पालन किया जा रहा है। राज्य के पांच जिलों के जिन 30 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं वहां प्रत्येक केंद्र पर कोरोना से बचाव के विशेष उपायों पर अमल किए गए हैं।

चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बताया है कि मतदान केंद्र पर प्रवेश से पहले मतदाताओं को मास्क पहन कर आना अनिवार्य किया गया है।

सुरक्षा में जुटे सेंट्रल फोर्स के जवानों को इस बात की हिदायत दी गई है कि मतदान केंद्र के अंदर और बाहर मतदाताओं की लगने वाली लाइन में दो लोगों के बीच कम से कम दो फीट की दूरी रखी जाए।

इसके लिए जमीन पर गोले बनाए गए हैं जिसमें मतदाताओं को खड़े होने को कहा गया है। प्रत्येक गोले के बीच कम से कम दो फीट की दूरी रखी गई है।

इसके अलावा मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले थर्मल गन से मतदाताओं के शरीर का तापमान मापा जा रहा है और किसी का भी तापमान सामान्य से अधिक होने पर उसे वापस लौटाए जाने का निर्देश दिया गया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

प्रवेश द्वार पर ही चुनाव आयोग की ओर से हैंड सैनिटाइज करवाया जा रहा है और हाथ में पहनने के लिए एक पॉलिथीन का हैंड ग्लव दिया जा रहा है।

उसे पहनने के बाद ही मतदाता अपने पहचान पत्र को चुनावी ड्यूटी में लगे अधिकारियों को दिखाते हैं और पहचान सुनिश्चित होने के बाद केंद्र में मतदान के लिए प्रवेश की अनुमति है।

मतदान के बाद बाहर निकलने वाले मतदाता आयोग की ओर से मिले ग्लव को बाहर रखे डस्टबिन में डालकर घर लौट रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संकट के बीच सुरक्षित तरीके से मतदान संपन्न कराना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती है।

इसीलिए इस बार मतदान के समय में डेढ़ घंटे की बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले पूरे देश में सुबह 7:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होता रहा है।

हालांकि महामारी के बीच जब बिहार आदि राज्यों में चुनाव हुए तो मतदान के समय में एक घंटे की बढ़ोतरी कर शाम 6:00 बजे तक कर दिया गया था।

इस बार जब पश्चिम बंगाल सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं तो समय में और आधे घंटे की बढ़ोतरी कर इसे शाम 6:30 बजे तक कर दिया गया है।

चुनाव आयोग ने पहले ही साफ कर दिया था कि कोविड-19 के बीच इस तरह से सुरक्षा मानकों का ख्याल रखते हुए बिहार में मतदान हुए थे उसी तर्ज पर पश्चिम बंगाल में भी चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण की वोटिंग के दौरान उन्हीं तैयारियों के साथ मतदान हो रहे हैं।

Share This Article