पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 : तृणमूल का दावा, कहा- कई मतदान केंद्रों पर कब्जा कर चुके हैं भाजपा के लोग

News Aroma Media
2 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार सुबह से शुरू हुए पहले चरण के मतदान के साथ ही सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने चुनाव आयोग की भूमिका को लेकर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है।

पार्टी का आरोप है कि पश्चिम मेदिनीपुर के कई मतदान केंद्रों पर भाजपा के लोगों ने कब्जा जमा रखा है और पीठासीन अधिकारी समेत अन्य चुनाव कर्मी भी चुनावी धांधली में मदद कर रहे हैं।

इसके खिलाफ टीएमसी के 10 सांसदों ने राज्य चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की है। दोपहर 12:00 से इन सांसदों के आयोग दफ्तर पहुंचने का कार्यक्रम है।

पश्चिमी मेदिनीपुर के श्यामनगर अंचल में भाजपा पर बूथ कब्जा करने का आरोप लगा है।

सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि गड़बड़ेता विधानसभा के श्यामनगर अंचल में भाजपा समर्थक पोलिंग बूथ में घुस गये हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

मतदाताओं को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। पार्टी ने कहा है कि दिन में 12 बजे पार्टी के ये सांसद राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे और अपनी चिंताओं से अवगत कराएंगे।

पार्टी के सांसद चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।

अपने एक बयान में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एकबार फिर सेंट्रल फोर्स के जवानों पर भाजपा के पक्ष में वोट करने के लिए आम मतदाताओं को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है।

Share This Article