कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के बाद कांग्रेस ने भी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनावी रैली के दौरान चंडी पाठ किए जाने पर तंज कसा है।
कांग्रेस का कहना है कि ममता दीदी पहले खुद को मुस्लिमों का मसीहा बताती थी, लेकिन अब वह खुद को ब्राह्मण साबित करने की कोशिश कर रही हैं। भाजपा के पश्चिम बंगाल में आने के बाद ममता बनर्जी में ये बदलाव आया है।
ममता बनर्जी के चंडी पाठ के सवाल पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, ‘यह पहली बार है, जब ममता बनर्जी खुद को ब्राह्मण साबित करने की भरपूर कोशिश करने में जुटी हुई हैं।
हालांकि, इससे पहले वह कहा करती थी- मैं हिजाब पहनती हूं, नमाज पढ़ती हूं और मुस्लिमों की रक्षा करती हूं।
अब वह बदल गई हैं। भाजपा के पश्चिम बंगाल में आने के बाद उनमें ये बदलाव देखने को मिला है।
अब ममता बनर्जी यह साबित करने की कोशिश कर रही हैं कि वह भाजपा से किसी भी तरह कम हिंदुत्ववादी नहीं हैं।’
हीं, चंडी पाठ के सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ममता बनर्जी और कांग्रेस दोनों पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि गुजरात चुनाव में मैंने देखा राहुल गांधी मंदिर में पूजा करने लगे, जनेऊ पहनने लगे।
अब ममता बनर्जी चंडीपाठ का जाप कर रही हैं। दीदी(ममता बनर्जी) चुनाव है इसलिए आप यह कर रही हैं।
आपका असली रूप तो बंगाल के हिंदू समाज ने देखा है।
बता दें कि नंदीग्राम में एक रैली के दौरान ममता बनर्जी ने मंच पर चंडी पाठ किया।
साथ ही भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि वह ब्राह्मण हैं और उनके साथ धर्म का कार्ड न खेला जाए।
मुझे हिंदू धर्म मत सिखाइए। 70-30 हिंदू-मुस्लिम के अनुपात में जनता को बांटना इतना आसान नहीं है।
गौरतलब है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से चुनाव लड़ रही हैं, उन्होंने आज नामांकन पत्र दाखिल किया है।
यहां उनका मुकाबला तृणमूल से भाजपा में गए सुवेंदु अधिकारी से होने जा रहा है।