कहीं कोई बैलेट बॉक्स लेकर भाग रहा, तो कोई मतपेटी में ही लगा दे रहा आग, यह क्या हो रहा…

News Aroma Media
2 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव (West Bengal Panchayat Election) के लिए आज वोटिंग (Voting) हो रही है लेकिन कूचबिहार से जो VIDEO सामने आ रहा है, वो हैरान करने वाला है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक शख्स बैलेट बॉक्स (Ballot Box) लेकर भाग रहा है। सरेआम वोटों की चोरी का ये वीडियो पुलिस-प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था (Police-Administration and Security System) पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। मामला कूचबिहार के माथाभांगा ब्लॉक 1 का है।

कहीं कोई बैलेट बॉक्स लेकर भाग रहा, तो कोई मतपेटी में ही लगा दे रहा आग, यह क्या हो रहा…-Somewhere someone is running away with the ballot box, while someone is setting fire to the ballot box itself, what is happening…

मतपेटी में लगा दी आग

कूचबिहार जिले के दिनहाटा के बारानाचिना में एक मतदान केंद्र (Polling Booth) पर कथित तौर पर फर्जी मतदान से नाराज मतदाताओं ने मतपेटी में आग लगा दी। इसका भी वीडियो सामने आया है।

लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है मगर…

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में पूरी व्यवस्था असंवैधानिक कामों में लग चुकी है। वहां की सरकार ना तो राज्यपाल के आदेश का सम्मान करती है और ना ही हाई कोर्ट के आदेश का।

- Advertisement -
sikkim-ad

जब स्थानीय पुलिस और प्रशासन खुद ही पक्षपाती हो जाए और राजनीतिक दृष्टि से काम करे तो इसे संवैधानिक व्यवस्था (Constitutional Arrangement) नहीं कहा जाता है। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है मगर वहां की सरकार जनाधार खो चुकी है और इसी डर में वो हिंसक प्रवृत्ति अपना रहे हैं।

ममता बनर्जी हिंसा के लिए जिम्मेदार

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में कहा, ‘TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है इसलिए इतनी हत्या हो रही हैं। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) हिंसा के लिए जिम्मेदार हैं।’

Share This Article