भारत

WhatsApp ग्रुप पर चल रही थी CM ममता बनर्जी के आवास पर हमले की योजना, तीन युवक गिरफ्तार

Attack Planning on CM Mamta Banerjee’s Residence:ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफार्म WhatsApp पर RG KAR की घटना को लेकर “We Want Justice” के नाम पर एक WhatsApp Group बनाकर पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) के आवास पर हमला (Attack) करने की साजिश रची जा रही थी।

हमले साजिश रच रहे व्हाट्सएप ग्रुप के तीन मेंबर जिसमें ग्रुप क्रिएटर, ग्रुप एडमिन और ऑडियो मैसेज ग्रुप में पोस्ट करनेवाले को बांसद्रोनी थाने की पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गिरफ्तार आरोपियों में ग्रुप क्रिएटर स्वागत चटर्जी, ग्रुप एडमिन अरिजित दे और ऑडियो क्लिपिंग ग्रुप में भेजने का आरोपी शुभम सेन शर्मा शामिल है।

ग्रुप में शामिल है 363 मेंबर

इस संबंध में पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें खबर मिली थी कि RG कर की घटना के बाद राज्य सरकार के उदासीन रवैए के खिलाफ कुछ युवक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं।

यह गिरोह CM आवास पर हमला करने की साजिश रच रहे हैं। इस ग्रुप में 363 मेंबर को जोड़ा गया है। यहां जो पोस्ट किया जा रहा है, उससे समाज में अशांति फैलने का खतरा फैलने की आशंका है।

इस जानकारी के बाद पुलिस ने ग्रुप के क्रिएटर, ग्रुप एडमिन समेत ती न सदस्य को गिरफ्तार किया है। इस ग्रुप में 363 मेंबर में जिन्होंने अपनी राय ग्रुप में पोस्ट किया है, उन्हें नोटिस भेज कर लालबाजार में पूछताछ के लिए बुलाने की तैयारी की जा रही है।

ऐसी थी CM आवास पर हमले की योजना

पुलिस सूत्र बताते हैं कि, WhatsApp में ग्रुप बनाकर CM आवास के निकट कालीघाट में कहां इकट्ठा होना है, इस बारे में ऑडियो क्लिप जारी कर पूरी प्लानिंग की गई थी।

इसके बाद CM आवास के बाहर घेराव फिर हमला करने को लेकर ग्रुप में प्लानिंग की जा रही थी। जिस जानकारी के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker