वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल मैदान पर गिरी, अस्पताल ले जाया गया

News Desk
1 Min Read

माउंट मोनगानुई: वेस्टइंडीज की तेज गेंदबाज शमिलिया कोनेल शुक्रवार को यहां महिला विश्व कप मैच में बांग्लादेश की पारी के दौरान मैदान पर गिर गयी और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

उनके अचानक नीचे गिरने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। बांग्लादेश की पारी के 47वें ओवर के दौरान क्षेत्ररक्षण करते समय जब वह नीचे गिरी तो साथी खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़ी।

बाद में कोनेल अपने पेट पर हाथ रखकर स्वयं ही एंबुलेंस में चढ़ी अस्पताल ले जाने से पहले मैदान पर ही चिकित्सा दल ने उनकी जांच की जिसके कारण कुछ देर तक खेल भी रुका रहा वेस्टइंडीज ने यह मैच चार रन से जीता।

Share This Article