झारखंड

स्पाइक होल की चपेट में आकर CRPF अधिकारी जख्मी, नक्सलियों ने…

पश्चिमी सिंहभूम: पश्चिमी सिंहभूम जिले के टोंटो थाना क्षेत्र के कोल्हान जंगल में सर्चिंग के दौरान गुरुवार को नक्सलियों द्वारा बिछाए गए स्पाइक होल (Spike Hole) की चपेट में आने CRPF के एक अधिकारी घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार CRPF  एवं जिला पुलिस के द्वारा टोंटो थाना क्षेत्र के हाथीबुरु जंगल में भाकपा माओवादी नक्सलियों के विरुद्ध सयुंक्त रूप से सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा था।

सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच संघर्ष जारी

इसी दौरान CRPF के SI परविंदर कुमार (SI Parvinder Kumar) स्पाईक होल की चपेट में आ गए, जिससे लोहे का सरिया अधिकारी के पैर के आर पार हो गया। घायल अधिकारी को तत्काल सहायता पहुंचाते हुए एयरलिफ्ट कर रांची मेदांता शिफ्ट किया गया है। फिलहाल जंगल में सर्चिंग अभियान जारी है।

उल्लेखनीय है कि इन दिनों सुरक्षाबलों और नक्सलियों (Security forces and Naxalites) के बीच संघर्ष लगातार जारी है। नक्सलियों पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों के तरफ से लगातार सर्च अभियान भी चलाया जाता रहा है। इसलिए नक्सलियों के द्वारा सुरक्षाबलों को टारगेट कर ऐसे ट्रैप बिछाए जाते हैं, जिससे उन्हें नुकसान पहुंचाया जा सके।

Leave a Reply

Back to top button
x

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker