Woman’s body found in forest: पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती बाईहातु गांव से करीब 3 KM दूर अर्धनग्न अवस्था में एक युवती के डेड बॉडी मिली है।
शव के पास थैला, दाऊली व चप्पल भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि मवेशी चराने गई युवती के साथ रेप किया गया और हत्या कर फेंक दिया गया।
बताया जाता है कि बाईहातु के निकट वनग्राम की रहनेवाली युवती मंगलवार की सुबह मवेशियों को चराने गांव से सटे जंगल की ओर गई थी। शाम तक नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी।
खोजबीन के बाद भी पता नहीं चला। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने उसका देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव की स्थिति को देख दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है।